
अमरोहा। अखिल भारतीय गुर्जर महापश्चिमी उत्तर प्रदेश सामाजिक संगठन सभा के आह्वान पर “सबको समान न्याय, समान अधिकार तथा समान अवसर” को लेकर लक्सर कूच की हुंकार भरेंगे पश्चिमी उत्तर प्रदेश सामाजिक संगठन।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला में मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश सामाजिक संगठन की एक बैठक में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष मलखान सिंह ने हुंकार भरते हुए राजा लण्ढौरा के समर्थन में बड़ी संख्या में भागीदारी करने का आह्वान किया।इस संबंध में उन्होंने एकजुट होकर सांझा रणनीति बनाने पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि हम उस समाज के साधारण सिपाही हैं जो देश की हिफाज़त में काम आए,जानें गंवाई, हम उन इलाकों की हिफाज़त में खर्च हुए जहां हमारे बच्चों का भविष्य चुराकर काला धन इकट्ठा करने वालों के बंदआमोज़ लोग ऐश कर रहे हैं।
मेरठ क्रांति के जनक गुर्जर धन सिंह कोतवाल जैसे साधारण किसान परिवारों से आए हम लोग ही थे, हम भी समाज का हिस्सा थे, लेकिन राज-सरकारों ने हमें कभी माना नहीं। कहा हम भी समाज कर्मी थे हमारी किसी ने सुनी नहीं। जिस तरह लंढौरा हरिद्वार के राजा कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के साथ घटित प्रकरण को लेकर देशभर के गुर्जर समाज में आक्रोश व्याप्त है, उस के मद्देनजर वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड सरकार व हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के मामले में दोहरा रवैया अपनाने को समाज कदापि स्वीकार नहीं करेगा। बताया गया कि इसके विरोध में पश्चिमी उत्तर प्रदेश सामाजिक संगठन से जुड़े लोग 29 जनवरी को लक्सर (उत्तराखंड) में आहूत महापंचायत में शामिल होने के लिए सुबह को कूच करेंगे। वक्ताओं ने आगे कहा कि गुर्जर समाज की उपेक्षा की अब अति हो गई है ,समाज अब चुप बैठने वाला नहीं है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में उसी राजनीतिक दल का समर्थन किया जाएगा जो समाज को सम्मान देगा।
इस अवसर अ.भा. गुर्जर महासभा के जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, सरदार पटेल विचार मंच के प्रांतीय संयोजक नरेन्द्र कटारिया, शिक्षाविद यशपाल सिंह , गुर्जर महासभा के प्रदेश महासचिव रामचन्द्र गुर्जर, भाजपा नेता कैलाश गुर्जर तथा किसान नेता सुमित नागर आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।