आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि ओखला विधायक अमानतउल्ला खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को एक चिट्ठी भेजी है. इसके अनुसार नवनिर्वाचित विधायक ने यह दावा किया है कि वह कहीं भागे नहीं हैं, बल्कि अपने विधानसभा क्षेत्र में ही हैं. दिल्ली पुलिस के कुछ लोग झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रच रहे हैं. 

AAP ने एक दावे में कहा, अमानतउल्ला खान ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिख कहा है, ”मैं अपनी विधानसभा में ही हूं, मैं कहीं नहीं भागा हूं. दिल्ली पुलिस के कुछ लोग मुझे झूठे मुकदमे में फंसा रहे हैं. दिल्ली पुलिस जिस आरोपी को गिरफ्तार करने आई थी, वह पहले से ही जमानत पर है. उसने पेपर दिखा दिया तो पुलिस अपनी गलती को छिपाने के लिए मुझे झूठे मुकदमे में फंसा रही है.”

उधर, दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान की तलाश तेज कर दी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अमानतुल्ला का मोबाइल फोन मीठापुर इलाके में बंद हुआ था. आखिरी लोकेशन मीठापुर की मिली थी, मीठापुर साउथ ईस्ट दिल्ली में है. अमानतुल्ला खान के घर दिल्ली पुलिस की टीम गई थी. अमानतुल्लाह खान से संपर्क करने की कोशिश दिल्ली पुलिस ने की थी लेकिन कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है. 

दिल्ली पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी अमानतुल्लाह खान को पुलिस के सामने पेश होना चाहिए. अमानतुल्लाह पर पुलिस के साथ हाथपाई करने और धक्का मुक्की करने का और धमकाने का आरोप है. अमानतुल्लाह के खिलाफ FIR दर्ज है. जहां कहीं भी अमानतुल्ला हैं, उन्हें पुलिस के सामने आना चाहिए.