आईपीएल 2025 में आज राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें भिड़ेंगी. यह मुकाबला गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें आईपीएल 2025 में पहली जीत की तलाश में हैं. केकेआर की कप्तानी इस सीजन अजिंक्य रहाणे को मिली है. ऐसे में रहाणे आज हर हाल में जीत का खाता खोलना चाहेंगे. 

राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले मैच में रियान पराग ने कप्तानी की थी. हालांकि, संजू सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेले थे. आज केकेआर के खिलाफ भी पराग टीम की अगुवाई कर सकते हैं, और सैमसन इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल सकते हैं. केकेआर को आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, वहीं राजस्थान को सनराइजर्स हैदराबाद ने हराया था. 

बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 

गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. हालांकि, नई गेंद से यहां तेज गेंदबाज भी काफी इफेक्टिव रहते हैं. टी20 में यहां चेज़ करना मुश्किल देखा गया है. आईपीएल के नए नियमों की वजह से ओस का इतना प्रभाव नहीं रह गया है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग का फैसला ले सकती है. 

हेड टू हेड में हैरान करने वाले आंकड़े 

राजस्थान और कोलकाता के बीच अब तक आईपीएल में दमदार टक्कर रही है. 14 मैच राजस्थान ने जीते हैं तो 14 ही मैच कोलकाता ने जीते हैं. दोनों के बीच एक सुपर ओवर भी हो चुका है. पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच हाई स्कोरिंग मैच हुआ था. तब ईडन गार्डन्स में राजस्थान ने केकेआर के खिलाफ 224 रनों का लक्ष्य हासिल किया था. 

राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा और फजलहक फारूकी

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/एनरिच नॉर्टजे, वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा.