महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर मचे बवाल के बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सरकार के एक मंत्री ने खुल्दाबाद शहर का नाम बदलने का ऐलान किया है. मुगल सम्राट औरंगजेब की कब्र वाले खुल्दाबाद शहर का नाम बदलकर अब रत्नापुर किया जाएगा.

महाराष्ट्र सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि खुल्दाबाद टाउन जहां औरंगजेब की कब्र है, उसका नाम बदलकर रत्नापुर किया जाएगा. दरअसल सामाजिक न्याय मंत्री, राज्य के कुछ नेता और दक्षिणपंथी संगठन छत्रपति संभाजीनगर से लगभग 25 किलोमीटर दूर खुल्दाबाद से औरंगजेब की कब्र को हटाने की मांग कर रहे हैं.

बता दें कि इस इलाके में औरंगजेब, उनके बेटे आजम शाह, निजाम आसफ जाह और कई अन्य की कब्रें मौजूद हैं. पिछले महीने शिरसाट ने कहा था कि छत्रपति संभाजी महाराज को प्रताड़ित करने और उन्हें मौत के घाट उतारने वाले क्रूर सम्राट औरंगजेब की कब्र के लिए महाराष्ट्र में कोई जगह नहीं है.