मुंबई आतंकी हमले का मोस्ट वांटेड तहव्वुर राणा अमेरिका से भारत लाया जा चुका है. उसकी पहली तस्वीर भी सामने आ गई है. एनआईए ने उसकी तस्वीर जारी की है. वो बैक साइड से नजर आ रहा है. उसके बाल पूरी तरह सफेद हो चुके हैं. हालांकि जो तस्वीर जारी हुई है, उसमें उसका चेहरा नजर नहीं आ रहा है. राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है.

राणा को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट के गेट नंबर 4 से बाहर लाया गया, जहां से उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया गया. स्पेशल NIA जज चंद्रजीत सिंह की अदालत में सुबह 8 बजे के बाद उसकी पेशी तय की गई है. राणा की सुरक्षा में दिल्ली पुलिस के कमांडो तैनात किए गए हैं. कोर्ट में पेशी के बाद NIA उसकी कस्टडी की मांग करेगी. सुरक्षा कारणों से दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन का गेट नंबर 2 बंद कर दिया गया है और आसपास की आवाजाही पर रोक लगाई गई है.

तहव्वुर राणा को भारत लाने के लिए जो प्रत्यर्पण ऑपरेशन चलाया गया, वह गंभीर सुरक्षा का उदाहरण था. इस मिशन के लिए वियना (ऑस्ट्रिया) की एक चार्टर सर्विस से Gulfstream G550 जेट किराए पर लिया गया. जेट ने बुधवार को सुबह 11.45 बजे (IST) मियामी, फ्लोरिडा से उड़ान भरी. यह बुधवार रात 9.30 बजे रोमानिया के बुखारेस्ट पहुंचा. यहां विमान ने करीब 11 घंटे तक रुका. इसके बाद फ्लाइट गुरुवार सुबह 8.45 बजे (IST) गल्फस्ट्रीम बुखारेस्ट से रवाना हुई और शाम करीब 6.30 बजे दिल्ली में उतरी.