
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अल्पसंख्यक समुदाय, खासकर मुसलमानों के खिलाफ साजिशन माहौल बनाने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से एक सुनियोजित पैटर्न के तहत जुलूस निकाले जा रहे हैं और मस्जिदों के सामने जानबूझकर तेज आवाज में डीजे बजाया जा रहा है. सिंह ने दावा किया कि गुना में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली. इसके अलावा कांग्रेस नेता ने योग गुरु बाबा रामदेव पर भी निशाना साधा.
दिग्विजय सिंह ने कहा, “एक नया चलन शुरू हुआ है, जिसमें मुसलमानों से सामान न खरीदने और उनका आर्थिक बहिष्कार करने की बात की जा रही है, जो कानूनन अपराध है.” उन्होंने आरोप लगाया कि रामदेव ने लोगों से रूहअफजा न पीने की अपील की है, क्योंकि इसे मुसलमान बनाते हैं और इससे मस्जिदें व मदरसे बनाए जाते हैं.
दिग्विजय सिंह ने इसे दंडनीय अपराध बताते हुए ऐलान किया कि वह आज बाबा रामदेव के खिलाफ थाने में जाकर FIR दर्ज करवाएंगे. कांग्रेस नेता ने इस पैटर्न की तुलना ऐतिहासिक तानाशाहों से की और कहा, “हिटलर ने भी यही किया था. दुनिया के तमाम तानाशाह एक समूह को दुश्मन बताते हैं और जो उनके पक्ष में बात करता है, उसे देशद्रोही करार दिया जाता है.”