
NEET पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को बिहार के पटना से गिरफ्तार कर लिया गया है. NEET पेपर लीक मामले में पहले भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. पुलिस इसके मास्टरमाइंड को लंबे समय से ढूंढ रही थी. अब संजीव मुखिया पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है. संजीव मुखिया को STF ने पटना से गुरुवार रात गिरफ्तार किया. हाल ही में पुलिस मुख्यालय ने उस पर तीन लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया था. 5 मई 2024 को हुए नीट पेपर लीक के बाद से वह फरार चल रहा था. 11 महीने के बाद वह STF की गिरफ्त में है
संजीव मुखिया को NEET पेपर लीक मामले में अहम कड़ी माना जा रहा है. उसकी गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कई और राज से पर्दा उठ सकता है और अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है. बता दें कि संजीव मुखिया बिहार के नालंदा का रहने वाला है. BPSC परीक्षा लीक मामले में भी उनका नाम शामिल है.