उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने आखिरकार UP Board 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित कर दिया है. दोपहर 12:30 बजे बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजों की घोषणा की. इस बार भी रिजल्ट को लेकर छात्रों और अभिभावकों में काफी उत्साह देखने को मिला. लगभग 54 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिनका इंतजार अब खत्म हो गया है.

10वीं में 90.11% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं 97.83% लाकर जालौन के यश प्रताप सिंह ने टॉप किया है. वहीं 12वीं में प्रयाराज की महक जयसवाल ने टॉप किया है. यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर रिजल्ट उपलब्ध होगा.  

UP Board 10th, 12th Result 2025: बिना इंटरनेट SMS से ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • छात्र सबसे पहले अपने मोबाइल फोन के मैसेज बाॅक्स में जाएं.
  • यहां UP10<रोल नंबर> या UP12<रोल नंबर> टाइप करें.
  • इसे 56263 पर भेज दें.
  • रिजल्ट एसएमएस अलर्ट के रूप में मैसेज बाॅक्स में आ जाएगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों को बधाई दी है. साथ ही घोषणा की है कि टॉपर्स छात्रों का प्रदेश और जनपद स्तर पर सम्मान किया जाएगा.

यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या: 25,45,815
कुल पास: 22,94,122
ओवरऑल पास प्रतिशत: 90.11%

लड़कों की संख्या: 13,27,024
पास हुए: 11,49,884
पास प्रतिशत: 88.66%

लड़कियों की स्ंख्या: 12,18,791 
पास हुईं: 11,44,138
पास प्रतिशत: 93.87%
लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 7.21% अधिक रहा है.

यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स की संख्या: 25,98,560
कुल पास: 21,08,774
ओवरऑल पास प्रतिशत: 81.15%

लड़कों की संख्या: 13,87,263
पास हुए: 10,62,616
पास प्रतिशत: 76.60%

लड़कियों की स्ंख्या: 12,11,297 
पास हुईं: 10,46,158
पास प्रतिशत: 86.37%
लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से 9.77% अधिक रहा है.

छात्र डिजिलॉकर ऐप से भी अपनी डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए Aadhar से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है.