
अमरोहा। इंडियन आइडल 12 के विजेता रह चुके गायक पवनदीप राजन सोमवार सबह एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया।ये दुर्घटना गजरौला थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 पर सीओ ऑफिस के सामने हुई। पवनदीप राजन की टीम के हवाले से बताया जा रहा है कि सिंगर का एक्सीडेंट सोमवार तड़के 3 बजकर 40 मिनट पर गजरौला के चौपला पुल को क्रॉस करते ही हुआ था। तेज रफ्तार कर सड़क किनारे खड़े कैंटर में जा घुसी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उन्हें मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। पुलिस ने तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें डिडौली के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया। फिलहाल तीनों का नोएडा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।


पवनदीप कुछ समय पहले अपने होमटाउन चंपावत गए हुए थे। पवनदीप राजन को अहमदाबाद में शो करना था, जिसके लिए वो घर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए थे। दिल्ली एयरपोर्ट से उन्हें अहमदाबाद के लिए फ्लाइट लेनी थी, हालांकि रास्ते में ही उनका एक्सीडेंट हो गया। गंभीर हालत में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हादसे में पवनदीप के साथ उनका ड्राइवर राहुल सिंह मोहर व एक अन्य व्यक्ति अजय मेहर घायल हुए हैं। तीनों उत्तराखंड के चंपावत के रहने वाले हैं। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे परिजन पवनदीप सहित तीनों को नोएडा के एक निजी अस्पताल में ले गए , जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पवनदीप के ड्राइवर की हालत भी गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना कार ड्राइवर के झपकी लेने के कारण होनी बताई जा रही है।