मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य एक दिवसीय दौरे पर मुरादाबाद पहुंचे हैं। हवाई अड्डे पर उनकी अगवानी नगर विधायक रितेश गुप्ता, भाजपा महानगर अध्यक्ष गिरीश भडुला व अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने की। इस दौरान एसएसपी सतपाल अंतिल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य उसके तुरंत बाद जनपद बिजनौर के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह की माता की तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के लिए कार द्वारा बिजनौर निकल गए। उसके बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दोपहर में बिजनौर के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कार्यक्रम है। इस बैठक में वे क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दोपहर 04:00 बजे मुरादाबाद के सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां वे दोपहर 04:30 तक पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से बीचीत करेंगे। इस दौरान वे पार्टी की गतिविधियों और संगठन को मजबूत करने के लिए चर्चा करेंगे।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दोपहर 04:45 पर मुरादाबाद के मूंढापांडे एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।