
रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कामचटका में सुबह-सुबह भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 8.8 मापी गई है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के अनुसार भूकंप समुद्र के नीचे आया, जिसके बाद जापान और अमेरिका की एजेंसियों ने सुनामी का अलर्ट (Tsunami Watch) जारी किया गया है.
रूस के साथ-साथ जापान और अमेरिका के कैलिफोर्निया के तट पर सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है. कहा जा रहा है कि समुद्र में तीन फीट ऊंची लहरें उठ सकती है. इससे कई इलाकों में तबाही हो सकती है.
रूस के कुरिल आइलैंड में लगभग 2700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है. जापान में सुनामी के अलर्ट के बाद 19 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है. देश के कई तटीय इलाकों पर सुनामी से तबाही मचने की आशंका है. – कई सेंट्रल और दक्षिणी अमेरिकी देशों ने भी सुनामी अलर्ट जारी किया है. चिली से लेकर पेरू, इक्वाडोर, मेक्सिको और पनामा में अलर्ट है. रूस के कामचटका में 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद लगभग 30 भूकंप के झटके महसूस किए गए.