
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में भक्तों का सैलाब आ गया है. भगवान राम के दर्शन के लिए हजारों की तादाद में लगातार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. उद्घाटन के बाद पहले ही दिन राम मंदिर भक्तों से खचाखच भर गया है. भीड़ इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि मंदिर प्रबंधन को उन्हें संभालने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन मंगलवार को ढाई से तीन लाख श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और उतने ही संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए बाहर हैं. सारी व्यवस्थाएं नियंत्रण में हैं. इसके लिए आठ हजार से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए भक्तों की जबरदस्त भीड़ पहुंचने पर प्रमुख सचिव (गृह) संजय प्रसाद और डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार खुद गर्भ गृह में मौजूद हैं. वे व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. रामलला के सुगम दर्शन के लिए पुलिस और प्रशासन अलर्ट है. भक्तों को कोई असुविधा न हो, इसके सारे प्रबंध किए जा रहे हैं.
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बाराबंकी पुलिस ने श्रद्धालुओं से आगे ना जाने की अपील की है. बता दें कि अयोध्या से बाराबंकी की दूरी करीब 100 किलोमीटर है. पुलिस लोगों से इसके आगे ना जाने की अपील कर रही है. अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की संख्या अधिक होने के कारण सभी वाहनों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है. इस बीच अयोध्या पुलिस ने सफाई देते हुए कहा है कि अयोध्या में भक्तों की कई किलोमीटर लंबी भीड़ के कारण रामलला के दर्शन नहीं रोके गए हैं.
भीड़ का आलम यह है कि मंदिर प्रबंधन ने सभी गाड़ियों को पंच कोसी परिक्रमा पथ के पास रोकना शुरू कर दिया है. हालत ऐसे हो गए हैं कि दो बजे तक दर्शनार्थियों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. फिलहाल मंदिर परिसर में मौजूद दर्शनार्थियों को दर्शन कराए जा रहे हैं. दर्शनार्थियों की नई बैच की एंट्री अब दो बजे के बाद ही होगी. इस बीच मंदिर प्रबंधन ने एडवायजरी भी जारी की है. एडवायजरी में कहा गया है कि राम पथ पर भीड़भाड़ लगाने से बचें. यदि संभव हो तो सड़कों पर भीड़ ना लगाएं, जिससे श्रद्धालुओं को सुगमता के साथ प्रभु श्रीराम के दर्शन करने में सहूलियत हो.
दरअसल, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्याधाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन करने वालों का रेला लगना शुरू हो गया है. अयोध्या पहुंच रहे हजारों भक्त किसी भी तरह जल्द से जल्द मंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन करना चाह रहे हैं. राम मंदिर के मुख्य द्वार के बाहर तड़के करीब 2 बजे से ही से ही भक्तों की लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई. भीड़ में मौजूद लोग गेट के सामने ‘जय श्री राम’ का उद्घोष कर मंदिर के अंदर दाखिल होते देखे गए.

बता दें कि राम मंदिर (Ram Mandir) के उद्घाटन से करीब 2 सप्ताह पहले अयोध्या में होटल की बुकिंग 80 फीसदी तक बढ़ गई थी. यहां होटल में एक दिन के कमरे की कीमत अबतक के हाई रेट पर पहुंच गई, जिसमें पांच गुना तक इजाफा हुआ. कुछ लग्जरी कमरों का किराया एक लाख रुपये तक हो चुका है. खास बात यह है कि किराये में इतना इजाफा होने के बाद भी होटल की बुकिंग में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है.
दरअसल, 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर का उद्घाटन किया. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देश के टॉप कारोबारी मुकेश अंबानी, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर, आलिया भट्ट, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, चिरंजीवी, रामचरण सहित देश के कई सेलिब्रिटी मौजूद थे.