आईपीएल 2024 को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. चूंकि चुनाव की वजह से इस बार आईपीएल में कई राउंड में हो सकता है. जल्द ही टूर्नामेंट के पहले राउंड का शेड्यूल कई टुकड़ो में आ सकता है. 

आईपीएल 22 मार्च से शुरू होने वाला है और बीसीसीआई आम चुनावों को ध्यान में रखते हुए शेड्यूल पर काम कर रहा है. आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा, हम शेड्यूल पर काम कर रहे हैं, जल्द ही पहले राउंड के शेड्यूल (10-15 दिन) की घोषणा करेंगे. इसके बाद में बाकी तारीखों की घोषणा होगी. 

धूमल ने कहा, ‘हम सरकार के संपर्क में हैं, हमारी पहले ही बातचीत हो चुकी है और फिर से करेंगे, जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी. चूंकि चुनाव कार्यक्रम बाद में आएगा, ऐसे में हमें शुरुआती मैच शुरू करने हैं, इसलिए कुछ मैचों की घोषणा जल्द ही की जाएगी.

एक बार चुनाव की तारीख तय हो हो जाने पर उसके अनुसार मैचों का आयोजन किया जाएगा. धूमल ने कहा, ‘यदि आप मुझसे पूछें तो मैं आपको अस्थायी तारीखें बता सकता हूं जो 22 मार्च है और 26 मई को अंतिम मैच होगा. 

मह‍िला प्रीमियर लीग 2024 का पूरा शेड्यूल सामने आ गया है, जिसमें पिछले साल की चैंपियन मुंबई इंडियंस बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुरुआती मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. पहला मुकाबला 23 फरवरी को खेला जाएगा, वहीं फाइनल 17 मार्च को दिल्ली में होगा. इस साल WPL में कुल 22 मैच होंगे और टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में जाएगी, जबकि एलिमिनेटर में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम भिड़ेंगी. 

फाइनल मैच 17 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. सभी मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे. एलिमिनेटर 15 मार्च को खेला जाएगा. पिछले सीजन की तरह, WPL में कोई होम-अवे फॉर्मेट नहीं होगा. हालांकि अगले सीजन में टूर्नामेंट दो शहरों, दिल्ली और बेंगलुरु में खेला जाएगा.