बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. बैंकिंग और एनर्जी स्टॉक्स में बिकवाली के चलते बाजार औंधे मुंह नीचे जा फिसला. सेंसेक्स अपने हाई से 1000 को निफ्टी 300 से ज्यादा अंक नीचे जा फिसला है. मिड कैप और स्मॉल कैप स्टॉक्स पर गिरावट की सबसे ज्यादा मार पड़ी है. मिडकैप इंडेक्स में भी 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 790 अंकों की गिरावट के साथ 72,304 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 247 अंकों की गिरावट के साथ 21,951 अंकों पर क्लोज हुआ है. 

सेक्टर का हाल 

आज के ट्रेड में सबसे बड़ी गिरावट एनर्जी स्टॉक्स में देखने को मिली है. निफ्टी का एनर्जी इंडेक्स 2.30 फीसदी नीचे जा फिसला है. बैंकिंग इंडेक्स में भी 1.34 फीसदी की गिरावट रही. इसके अलावा ऑटो, आईटी, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. आज के ट्रेड में मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में बिकवाली से हाहाकार मच गया. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 952 और स्मॉल कैप इंडेक्स 302 अंक गिरकर बंद हुआ है. 

इंडेक्‍स का नामबंद होने का स्‍तरउच्‍च स्‍तरनिम्‍न स्‍तरप्रतिशत बदलाव
BSE Sensex72,304.8873,223.1172,222.29-1.08%
BSE SmallCap44,998.1446,066.4844,877.67-1.94%
India VIX16.3316.7415.313.83%
NIFTY Midcap 10048,089.1049,184.6047,972.10-1.94%
NIFTY Smallcap 10015,875.1516,260.0015,795.80-1.87%
NIfty smallcap 507,315.757,501.357,283.70-2.05%
Nifty 10022,457.6522,764.5522,421.45-1.16%
Nifty 20012,119.4512,301.7012,099.10-1.29%
Nifty 5021,951.1522,229.1521,915.85-1.11%

6 लाख करोड़ से ज्यादा स्वाहा

शेयर बाजार में गिरावट की सुनामी के चलते बाजार में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट वैल्यू में तेज गिरावट देखने को मिली है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट वैल्यू 385.75 लाख करोड़ रुपये घटकर आ गया है जो पिछले सत्र में 391.97 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेड में बाजार के मार्केट कैप में 6.22 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

तेजी और गिरने वाले शेयर्स 

तेजी वाले शेयरों पर नजर डालें तो एचयूएल 0.68 फीसदी, इंफोसिस 0.46 फीसदी, टीसीएस 0.35 फीसदीतेजी के साथ बंद हुआ है जबकि पावर ग्रिड 4.43 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल 3.90 फीसदी, आईशर मोटर्स 3.56 फीसदी बजाज ऑटो 3.31 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.