
पंजाब के संगरूर जहरीली शराब की घटना में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है. इस घटना में अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है. 5 लोगों ने आज यानी शनिवार को दम तोड़ दिया, जबकि 8 लोगों की जान कल चली गई थी. इस जहरीली शराब कांड में 40 मरीज अस्पताल में भर्ती थे.
संगरूर के सिविल सर्जन डॉक्टर कृपाल सिंह ने कहा कि हमारे पास अस्पताल में 40 लोग आए थे, जिनमें से 21 लोगों की मौत हो चुकी है, आठ लोगों ने कल दम तोड़ा था और पांच लोगों ने आज दम तोड़ दिया. शराब कांड में पटियाला के राजेंद्र हॉस्पिटल में 10 लोगों का इलाज चल रहा है. जबकि संगरूर के सरकारी अस्पताल में भी छह लोग भर्ती हैं. पुलिस ने अब तक इस पूरे मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों ने खुलासा किया था कि जहरीली शराब घर में ही बनाई जा रही थी. पुलिस ने शराब बनाने वाले ठिकाने से 200 लीटर एथेनॉल, खाली बोतलें, स्टीकर और प्रिंटर बरामद किया है. ये सभी सामान शराब बनाने के काम में इस्तेमाल किए जा रहे थे.