
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है. शांगला जिले में हुए इस हमले में पांच चीनी नागरिकों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह आत्मघाती हमला चीनी नागरिकों की गाड़ियों को निशाना बनाकर किया गया है. यह आत्मघाती हमला ऐसे वक्त में हुआ है जब कुछ घंटे पहले ही बलूचिस्तान में पाकिस्तान के दूसरे सबसे बड़े नेवल बेस पर आतंकी हमला हुआ. इसमें एक जवान की मौत हो गई. सुरक्षा बलों ने 4 आतंकियों को मार गिराया.