
महाराष्ट्र में MVA के लिए आज बड़ा दिन है. महाविकास अघाड़ी के घटक दलों ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है. MVA में सीट बंटवारे को लेकर आज अहम जानकारी दी गई है. कौन कितनी सीटों लड़ेगा अब ये साफ हो गया है.
कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
नंदुरबार, धुले, अकोला, अमरावती, नागपुर, भंडारा गोंदिया, गडचिरोली चिमूर, नांदेड, जालना, उत्तर मध्य मुंबई, पुणे, लातूर, सोलापुर, कोल्हापुर, रामटेक और नार्थ मुंबई पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी.
शरद पवार की एनसीपी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
बारामती, शिरूर, सातारा, भिवंडी, डिंडोरी, रावे, वर्धा, अहमदनगर दक्षिण और बीड से शरद पवार की एनसीपी चुनाव लड़ेगी.
उद्धव ठाकरे की शिवसेना 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी
जलगांव, परभणी, नासिक, ठाणे, कल्याण, मावल, धाराशिव, बुलढाना, शंभाजीनगर, शिरडी, सांगली, हिंगोली, यवतमाल-वासीम, मुंबई नार्थ वेस्ट, दक्षिण मध्य मुंबई, मुंबई दक्षिण, मुंबई उत्तर पूर्व से उद्धव ठाकरे की शिवसेना चुनाव लड़ेगी.
एनसीपी (शरद पवार) की लिस्ट
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) ने लोकसभा चुनाव के लिए सात उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. पार्टी ने भिवंडी सीट से सुरेश म्हात्रे को मैदान में उतारा है और बीड सीट से बजरंग सोनावणे को टिकट दिया है. इसके अलावा सुप्रिया सुले को बारामती लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है.