
दिल्ली के मुंडका इलाके में फैक्ट्री में आग लगने की जानकारी सामने आई है. आग लगने के बाद दमकल की 26 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. अग्निशमन विभाग का कहना है कि सुबह करीब 11:12 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी. तत्काल दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. कर्मचारी आग बुझाने के काम में लगे हुए हैं.
अभी ये नहीं पता चल सका है कि फैक्ट्री के अंदर कोई फसा है या नहीं लेकिन दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन आसपास और फैक्ट्री होने के कारण इस बात की आशंका जताई जा रही है कि आग उनतक फैल सकती है. पिछले साल भी जनवरी के महीने में मुंडका की एक फैक्ट्री में आग लग गई थी. जहां 2022 में भी आग लगी थी. इस आग की घटना में कई लोगों की मौत हो गई थी.