
IPL में आज शनिवार (4 मई) को एक ही मैच खेला जाना है. यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम अपने घर में 2022 की चैम्पियन गुजरात टाइटन्स (GT) से भिड़ेगी. इस सीजन दोनों टीमों की हालत खस्ता है. एक ओर जहां बेंगलुरु प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है वहीं गुजरात के पास अभी प्लेऑफ की उम्मीद में बेंगलुरु से बेहतर चांस हैं. ऐसे में वह आज यहां RCB पर जीत दर्ज करना चाहेगी. गुजरात ने अब तक खेले 10 मैचों में 4 में जीत दर्ज की है, जबकि इतने ही मैचों में बेंगलुरु 3 जीत के साथ 6 अंक ही बटोर पाई है. उसके पास अब प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं लगभग खत्म हो चुकी हैं.
बेंगलुरु और गुजरात आईपीएल में एक-दूसरे के खिलाफ अब तक सिर्फ 4 मैच खेले हैं. दोनों ही टीमें यहां 2-2 मैच जीतकर बराबरी पर हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 206 रन बनाए हैं, जबकि गुजरात उसके खिलाफ अधिकतम 206 रन बना पाई है.
RCB vs GT Pitch Report
यह मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है और यहां हमेशा ही रनों की बरसात होती है. चिन्नास्वामी का छोटा मैदान और फ्लैट पिच यहां रनों का अंबार खड़ा करने में ब्लेलबाजों की मदद करती है. यहां की आउटफील्ड भी बहुत तेज है. ऐसे में फील्डिंग टीम और गेंदबाज बस बल्लेबाजों के कहर से बचने की उम्मीद करते हैं.
तेज गर्मी इन दिनों बेंगलुरु में भी सितम ढा रही है. यहां दिन का अधिकतम तापमान 37° C तक पहुंचेगा. मौसम वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक, शाम को जब मैच शुरू होगा तो धीरे-धीरे पारा गिरना शुरू होगा और रात 11 बजे तक यह गिरकर 28°C तक पहुंच जाएगा. छिटपुट बादल भी यहां रुक-रुक आएंगे लेकिन इससे न तो गर्मी में कमी आएगी और न ही इनके बरसने के कोई आसार हैं. इस दौरान हवा में नमी की बात करें तो यह 34 फीसदी होगी और यहां मैच बिना रुके नियमित रूप से अपने अंजाम पर पहुंचेगा.