गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन दोनों ही टीमें दूसरी बार एक – दूसरे के आमने – सामने नजर आने वाली है. पिछली बार दोनों का सामना चेन्नई के चेपॉक मैदान पर हुआ था जिसमें सीएसके की टीम को 63 रनों से जीत मिली थी. गुजरात को अपने पिछले दो मैचों में हार झेलनी पड़ी है तो वही चेन्नई को पिछले दो मैचों में एक में जीत तो 1 में हार मिली है. गुजरात टाइटंस की टीम अगर अपने तीनों मैच जिता ने में कामयाब रही . तभी वो प्लेऑफ के रेस में अपने उम्मीदों को जिंदा रखा पाएगी.

गुजरात की टीम को इस सीजन सही टीम संतुलन बना पाने में अभी तक कामयाब नही मिल पाई है. वही चेन्नई की टीम में कुछ खिलाड़ियो के उपलब्ध ने होने की वजह से बदलाव देखने को मिल रहा है. अहमदाबाद के मैदान पर किस तरह के टीम कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी. गुजरात की टीम जहां जीत के लय को पकड़ने की जरुरत है. वही चेन्नई की टीम जीत दर्ज कर के प्लेऑफ के लिए अपनी जगह मजबूत करना चाहेगी.

गुजरात टाइटंस की टीम ने इस सीजन अपने घर पर 5 मैच खेले है जिसमें उसको केवल 2 में जीत मिली है. तो वही 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. गुजरात को अब लगातार दो मैच अपने घरेलु मैदान पर खेलना है. जिसमें गुजरात जरुर जीत दर्ज करना चाहेगी. गुजरात को प्लेऑफ में बने रहने के लिए हर हाल में चेन्नई से मुकाबला जिताना होगा.

आईपीएल में अबतक गुजरात टाइंटस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 मैचों में आमने – सामने नजर आई है. जिसमें तीन मैच में तो गुजरात की टीम को जीत मिली है तो वही 3 मैच में ही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को जीत मिली है. पिछले दोनों मैचों की बात करे तो उसमें भी दोनों को 1 – 1 मैचों में जीत मिली है. वही पिछले 5 मैचों की बात करे तो उसमें 3 मैच सीएसके के नाम रहा है तो वही 2 मैचों में ही गुजरात को जीत मिली है.

गुजरात टाइंटस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. इस पिच पर टॉस जीतने वाली टीम ज्यादातर बार पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 13 मैच रनों का पीछा करने वाली टीम जीती है. इस पिच पर औसतन 160 – 180 रन देखने को मिलते है . इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए मैदान रहती है. वही इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन 233/3 रन है तो वही सबसे कम स्कोर इसी सीजन 89 रन रहा है.

अहमदाबाद में खेले जाने वाले रात के मैच में गर्मी देखने को मिल सकती है. वैसे रात के समय में यहां पर दिन के मुकाबले 10° सेल्सियस तक तापमान कम हो जाएगा. दिन में अहमदाबाद में 39° तक की गर्मी होगी तो वही रात के समय में ये 27° तक पहुंच जाएगी. वहीं बारिश की बात करे तो 58% चांस है लेकिन मैच के दौरान बारिश होने की काफी कम उम्मीद है.