अहमदाबाद के जिस नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर IPL 2024 का पहला क्वालिफायर खेला गया, अब उसी पर एलिमिनेटर मुकाबला भी है. ये मुकाबला RCB और RR के बीच होगा. ये मुकाबला फाफ डु प्लेसी और संजू सैमसन की टीमों में होगा. एलिमिनेटर मुकाबले से तय होगा कि दोनों टीमों में आगे जाएगा कौन? किसका सफर इस मैच के साथ ही IPL 2024 में खत्म हो जाएगा? एलिमिनेटर जीतने वाली टीम IPL 2024 का क्वालिफायर 2 खेलेगी, जहां उसकी टक्कर क्वालिफायर 1 हारने वाली टीम SRH के साथ होगी.

साफ है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हो या राजस्थान रॉयल्स, दोनों ही टीमों के लिए एलिमिनेटर हारना मना है. क्योंकि यहां हारे तो सब हारने वाली बात होगी. अब ऐसे मैच में जीत उसी टीम को मिल सकती है, जो दबाव को अच्छे से हैंडल करेगी. वैसे दबाव इस वक्त RCB से ज्यादा RR की टीम पर होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि उसने IPL 2024 में मई महीने में अब तक खेले मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं की है. वहीं इसी महीने में RCB की टीम एक भी मुकाबला हारी नहीं है.

मई में RR जीती नहीं और RCB हारी नहीं

राजस्थान रॉयल्स ने IPL 2024 में अपने पहले खेले 9 मुकाबलों में से 8 जीते हैं. लेकिन, जैसे ही मई का महीना शुरू हुआ उसकी जीत पर मानों ग्रहण सा लग गया है. 2 मई से 19 मई तक खेले 5 मुकाबलों में उसने लगातार 4 मुकाबले गंवाए. जबकि 1 मैच बारिश में धुल गया. RCB की कहानी ठीक राजस्थान के विपरीत है. इस टीम ने मार्च-अप्रैल मिलाकर खेले पहले 10 मैचों में से सिर्फ 3 जीते. लेकिन, मई में अब तक खेले सभी 4 मैच उसने जीते हैं.

अब एलिमिनेटर मैच भी मई में है. ग्रुप स्टेज के आंकड़ों पर जाएंगे तो RCB भी साफ-साफ विनर दिख रही है. लेकिन, फिर क्रिकेट में हर दिन नया भी होता है. हर दिन टीम को एक नए तरह से शुरुआत करनी होती है. वही फैसले का दिन राजस्थान और RCB के सामने है.

RR के लिए RCB से हिसाब बराबर करने का मौका अच्छा है!

IPL के एलिमिनेटर में ये दोनों टीमों की दूसरी टक्कर है. इससे पहले दोनों टीमें साल 2015 में आमने-सामने हुईं थी, जिसमें RCB ने 71 रन से RR को हराया था. राजस्थान के लिए मई अब तक भले ही अच्छा नहीं गुजरा है. लेकिन, अगर उसने RCB को अहमदाबाद में खेले जाने वाले एलिमिनेटर में हरा दिया तो फिर इससे ना सिर्फ मई में उसके लिए माहौल बदल जाएगा. बल्कि RCB को एक और बार खिताब से दूर कर वो 9 साल पुराना हिसाब भी बराबर कर लेगी.