
मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के सलावा गांव में मंगलवार देर रात दो पक्षों के बीच मामूली कहासुनी बड़े विवाद में बदल गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे चलने लगे. इस घटना में कुल 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर है. घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.
खबर के मुताबिक मेरठ के सलावा गांव के बाहर नाले के पास कुछ युवक मछली पकड़ रहे थे. इसी दौरान दूसरे समुदाय के लोग वहां से गुजरे और इस बात पर आपत्ति जताई. जिसके बाद दोनों पक्षों में मामूली बहस होने लगी और जल्द ही पूरा मामला गाली-गलौज और हाथापाई में बदल गया. थोड़ी ही देर में माहौल गरमा गया और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई.
शोर सुनकर महिलाएं भी बीच-बचाव करने पहुंचीं, लेकिन भीड़ ने उनकी एक न सुनी और लाठी-डंडे चलते रहे. घटना की सूचना मिलते ही सरधना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति संभालने की कोशिश की. इस दौरान गुस्साई भीड़ ने एक पुलिसकर्मी की लाठी छीन ली और हिरासत में लिए गए लोगों को ले जा रही गाड़ी पर हमला कर दिया.
हालात बिगड़ते देख पुलिस ने गाड़ी को तुरंत वहां से हटाया, जिससे बड़ी अनहोनी टल गई. घटना की जानकारी पर एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा कई थानों की फोर्स और पीएसी को लेकर मौके पर पहुंचे. देर रात गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.