
मुरादाबाद। मंगलवार की सुबह उत्तराखंड के देहरादून में बादल फटने से मुरादाबाद के 12 और संभल के 2 लोग बह गए थे।इनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं।मुरादाबाद के 12 और संभल के 2 लोग बह गए। जबकि 2 घायल हैं। 7 के शव मिल चुके हैं जबकि बाकी की तलाश में NDRF और SDRF की टीमें लगी हुई हैं।इनमें से 6 मजदूरों के शव बुधवार को जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर उनके पैतृक गांव मुढ़िया जैन पहुंच गए। मरने वालों में 5 एक ही परिवार के हैं।


जब एक साथ एक ही घर से पांच अर्थी उठीं तो पूरा गांव मातम में डूब गया। हादसे के बाद से गांव के किसी भी घर में चूल्हा नहीं जला है। इस दौरान मुरादाबाद के डीएम अनुज सिंह और एसएसपी सतपाल अंतिल भी गांव में मौजूद रहे।


सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के आश्रितों को 2 लाख की मदद देने का ऐलान किया है। सीएम ने निर्देश दिया है कि प्रशासन मृतकों के शवों को उनके पैतृक गांव तक पहुंचाने और अंतिम संस्कार कराने में मदद करे।



मुरादाबाद के मृतकों की सूची इस प्रकार है :
1- मदन सैनी (45 साल) पुत्र भारत निवासी मुड़िया जैन थाना सोनकपुर मुरादाबाद 2- नरेश (48 साल) पुत्र कुंवर सेन निवासी मुढ़िया जैन थाना सोनकपुर मुरादाबाद 3- हरचरन(60साल) पुत्र फूल सिंह निवासी मुढ़िया जैन थाना सोनकपुर मुरादाबाद 4-रीना(31साल) पत्नी होराम निवासी मुढ़िया जैन थाना सोनकपुर मुरादाबाद 5-सोमवती(55साल) पत्नी हरचरन निवासी मुढ़िया जैन थाना सोनकपुर मुरादाबाद 6-किरन (35साल) पत्नी अमरपाल निवासी मुढ़िया जैन थाना सोनकपुर मुरादाबाद 7-होराम (23 साल) पुत्र हरचरन निवासी मुढ़िया जैन सोनकपुर मुरादाबाद
निम्न सूची लापता लोगों की है :
राजकुमार पुत्र हरचरन निवासी मुढ़िया जैन सोनकपुर मुरादाबाद
सुन्दरी पत्नी मदनलाल निवासी मुढ़िया जैन सोनकपुर मुरादाबाद
घायलों की सूची इस प्रकार है :
अमरपाल (42 साल)पुत्र गिरवर निवासी मुढ़िया जैन, मुरादाबाद
अमन(7 साल) पुत्र नरेश निवासी मुढ़िया जैन, मुरादाबाद