दिल्ली आतंकी ब्लास्ट मामले में कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि दिल्ली बम धमाकों के 50 घंटे बाद मोदी सरकार ने आख़िर स्वीकार किया कि यह एक ‘आतंकवादी हमला’ था. लेकिन, पाकिस्तान पर एक शब्द नहीं बोला. क्या पाकिस्तान के बिना भारत में कोई आतंकवादी हमला हो सकता है?
सुप्रिया श्रीनेत ने तंज कसते हुए कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने कहा था कि किसी भी आतंकवादी हमले को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा. लेकिन, पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने का हवाला दिए जाने के बावजूद सरकार की अब तक की प्रतिक्रिया इस वादे के बिल्कुल विपरीत है.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि क्या नरेंद्र मोदी ने उस समय बड़बोलेपन और अपनी छवि चमकाने के लिए भारत की सुरक्षा के साथ भद्दा मज़ाक किया था और अब अपनी ही बयानबाजी में फंस गए हैं? जो भी हो, मोदी की अज्ञानता और अहंकार भारत के लिए महंगा साबित हो रहा है.
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि इस एक बात का जवाब सारा देश चाहता है. इस आतंकी हमले की कोई इंटेलिजेंस क्यों नहीं थी? IB, दिल्ली पुलिस, अमित शाह क्या कर रहे थे? उन्होंने कहा कि एक बात बार बार साबित हो रही है. यह देश सुरक्षित हाथों में बिल्कुल नहीं है.
