
दिल्ली से इंदौर आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. पायलट ने इमरजेंसी को दर्शाने के लिए ‘पैन-पैन’ सिग्नल जारी किया. विमान 20 मिनट की देरी से इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतर गया. फ्लाइट में कुल 161 यात्री सवार थे.
इंदौर हवाई अड्डे के डायरेक्टर विपिनकांत सेठ ने बताया, “शुक्रवार सुबह दिल्ली से इंदौर आने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी की सूचना मिलने के बाद सभी सावधानियां बरती गईं. विमान सुबह 9:55 बजे इंदौर हवाई अड्डे पर उतरा, जबकि इसका निर्धारित समय 9:35 बजे था.”
एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कहा कि उड़ान में सवार सभी 161 यात्री और चालक दल पूरी तरह सुरक्षित हैं. सेठ ने बताया कि पायलट ने ‘पैन-पैन’ सिग्नल हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) को भेजा, जिसके बाद मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) के तहत हवाई अड्डे पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस का इंतजाम किया गया.