
मुंबई पुलिस को धमकी संदेश भेजने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. 5 सितंबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर आतंकियों की घुसपैठ और बड़े धमाके की धमकी देने वाले आरोपी अश्विनी को आज (6 सितंबर) नोएडा से गिरफ्तार किया गया है.
आरोपी ने दावा किया कि 14 लश्कर-ए-जिहादी आतंकी मुंबई में दाखिल हो चुके हैं और 34 गाड़ियों में 400 किलो आरडीएक्स के जरिए विस्फोट की साजिश रची गई है. फिलहाल आरोपी को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया है.
बता दें कि आरोपी अश्विनी को नोएडा सेक्टर-113 से गुरुवार को पकड़ा गया. वहीं मुंबई ट्रैफिक पुलिस के आधिकारिक व्हाट्सएप नंबर पर भेजे गए संदेश से पुलिस अलर्ट हो गई है. आईएएनएस के मुताबिक, पुलिस ने उसके पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है. जांच में सामने आया कि आरोपी खुद को पहले ज्योतिषी बताने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसके इरादों को लेकर अब गहराई से छानबीन की जा रही है.
धमकी भरे संदेश में कहा गया था कि 34 मानव बम जैसी गाड़ियां शहर में खड़ी कर दी गई हैं और इनसे मुंबई को दहला दिया जाएगा. संदेश भेजने वालों ने खुद को लश्कर-ए-जिहादी संगठन से जुड़ा बताया और दावा किया कि 14 पाकिस्तानी आतंकी भारत में आ चुके हैं. पुलिस के मुताबिक, संदेश में 400 किलो आरडीएक्स के इस्तेमाल का भी जिक्र किया गया. इस चेतावनी ने मुंबई पुलिस को चौकन्ना कर दिया है, क्योंकि किसी भी तरह की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता था.