मुरादाबाद। रविवार को भारतीय संपादक प्रेस क्लब द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम में हिस्सा लेने वाले जांबाजों के परिवार के बच्चों को सम्मानित करने के साथ शिक्षा, विधि, पत्रकारिता और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर गणमान्य नागरिकों ने आयोजन की सराहना करते हुए देश में महिला अपराध और पर्यावरण प्रदूषण पर चिंता जताई तो सभी ने समाज के प्रबुद्ध वर्ग से महिला अपराध और पर्यावरण प्रदूषण रोकने के लिए एकजुट होने का आग्रह किया।

राजमहल होटल में हुए स्वतंत्रता दिवस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि रहे एयरपोर्ट अथारिटी सिक्किम के निदेशक संजीव कुमार सिंह ने सभी को सम्मान पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि महिला उत्पीड़न और पर्यावरण प्रदूषण का निदान एकजुट होकर संभव है। इसके लिए समाज के सभी वर्गों को खुले मन से कार्य करना होगा। स्वतंत्रता दिवस संग्राम सेनानी उत्तारिधारी संगठन के धवल दीक्षित ने मुरादाबाद के आजादी के मतवालों के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने महिला अपराध और पर्यावरण प्रदूषण की समस्या को उठाया। इस मौके पर महंत सुंदर गिरी, बिलारी के एमबीएस स्कूल प्रबंधक संजीव सहाय, शिक्षाविद मुसरत हफीज, आक्सफोर्ड स्कूल प्रबंधक जियाउर्रहमान, इमेज कंप्यूटर प्रबंधक मुख्तार अंसारी, एड्म एंड ईव्ज के सादुल रहमान, पत्रकार अहसान अब्बासी, क्लब के उत्तराखंड अध्यक्ष सलीम दुर्रानी आदि ने विचार रखे। स्वागत भाषण क्लब के महामंत्री नीरज गुप्ता और आभार अध्यक्ष अय्यूब राजपूत ने जताया। संचालन एम. राशिद सिद्दीकी ने किया। आयोजन में प्रदेशाध्यक्ष अलीम मिर्जा, कोषाध्यक्ष डा. मोहम्मद हारुन, सहसचिव मोहम्मद फारूक, सरकार हुसैन, यशपाल सिंह बादशााह आदि का सहयोग रहा। इस मौके पर देवेंद्र सिसौदिया, भगवान सक्सेना, अदित्य कुमार श्रीवास्तव, फिरोजआलम, विपिन गुप्ता, अदनान सैफी, नितिन कुमार, अश्वनी सक्सेना, कलीमुद्दीन, महेंद्र सिंह गोवा, अरविंद शर्मा, अमीन साबरी, विपिन गुप्ता आदि शामिल रहे।