गुरुग्राम लैंड डील मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है. इस मामले पर सुनवाई 24 जुलाई को होगी. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने वाड्रा के खिलाफ ईडी की इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट कर कहा कि मेरे जीजाजी को पिछले दस सालों से यह सरकार परेशान कर रही है. उनके खिलाफ यह ताजा चार्जशीट उसी विचहंट का हिस्सा है. मैं रॉबर्ट, प्रियंका और उनके बच्चों के साथ हूं, क्योंकि वे राजनीति से प्रेरित इस उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं. मैं जानता हूं कि वे सभी किसी भी तरह के उत्पीड़न का सामना करने के लिए तैयार हैं और वे गरिमा के साथ ऐसा करते रहेंगे. आखिरकार सच्चाई की जीत होगी.

राहुल गांधी का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. ईडी ने स्काइ लाइट हॉस्पिटैलिटी सहित वाड्रा और उनकी कंपनियों से जुड़ी हुई 37 करोड़ रुपये की 43 संपत्तियों को अटैच किया है. ये संपत्तियां राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और गुजरात में हैं. 

बता दें कि रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े लैंड स्कैम मामले में 24 जुलाई को सुनवाई होगी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को ही इस मामले में अपनी चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में वाड्रा समेत 11 आरोपियों के नाम हैं. यह मामला साल 2008 में खरीदी गई जमीन से जुड़ा है. ईडी ने इस मामले में वाड्रा और उनकी कंपनियों की 43 प्रॉपर्टी अटैच की हैं. रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप है कि कंपनी में सिर्फ 1 लाख रुपये होने के बाद भी उन्होंने 58 करोड़ रुपये की जमीन का सौदा किया था.