
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की शाम 4 बजे संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में साबरमती रिपोर्ट फिल्म देखेंगे. इस दौरान उनके साथ कई मंत्री और सांसद भी फिल्म देखेंगे, बता दें कि पीएम मोदी पहले ही इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं, फिल्म में विक्रांत मैसी प्रमुख भूमिका में हैं।
गौर हो कि फिल्म द साबरमती रिपोर्ट पिछले महीने 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह फिल्म गुजरात के चर्चित गोधरा कांड पर आधारित है. पीएम यह फिल्म संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में देखेंगे।
पीएम मोदी ने फिल्म के रिलीज होने के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म की तारीफ करते हुए अपने पोस्ट में कहा था, ‘बिल्कुल सही. यह अच्छी बात है कि अब सच सामने आ रहा है और वह भी ऐसे कि आम लोग भी इसे देख सकें, एक फेक नैरेटिव महज कुछ समय के लिए ही रहती है,. अंत में, फैक्ट्स सामने आ ही जाते हैं’