शिक्षाविद और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक AAP की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके पार्टी में शामिल होने का ऐलान किया जाएगा.

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस कॉन्फ्रेंस में वह शिक्षा सेक्टर को लेकर बड़ा ऐलान करने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इसी कॉन्फ्रेंस में वह अवध ओझा के पार्टी में शामिल होने का ऐलान करेंगे.

उत्तर प्रदेश के गोंडा से ताल्लुक रखने वाले अवध ओझा UPSC टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर हैं. वह यूपीएससी एस्पिरेंट्स के बीच ओझा सर के नाम से लोकप्रिय हैं. उनका पूरा नाम अवध प्रताप ओझा है. उनकी शुरुआती शिक्षा गोंडा में ही हुई. उन्होंने अपना ग्रेजुएशन गोंडा के फातिमा इंटर कॉलेज से किया.

इससे पहले शनिवार को ही दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी करने का ऐलान किया था. 70 सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर आम आदमी पार्टी में मंथन जारी है. इससे पहले पार्टी अपने 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.

इस लिस्ट में 6 ऐसे उम्मीदवारों के नाम हैं, जो हाल ही में कांग्रेस या बीजेपी छोड़कर AAP में शामिल हुए हैं. बता दें कि दूसरी पार्टियों से AAP में शामिल हुए जिन 6 नेताओं को टिकट मिला है, उन्हें खुद अरविंद केजरीवाल ने पार्टी में शामिल कराया था. इनमें 2 ऐसे नेता भी शामिल हैं, जो BJP से विधायक रह चुके हैं.