
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास बुधवार को बड़ा हादसा हुआ. गेटवे ऑफ इंडिया के पास से दो नावें एलीफेंटा की ओर जा रही थीं, तभी इनमें से एक नाव नेवी की नाव से टकरा गई. टक्कर लगते ही इनमें से नाव समुद्र में पलटने लगी. इस नाव में चालक दल सहित 85 यात्री सवार थे. हादसे की सूचना मिलते ही नौसेना, जेएनपीटी, तटरक्षक बल, पुलिस और स्थानीय मछुआरों की नौकाओं की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. रेस्क्यू टीम ने नाव में सवार 80 लोगों को बाहर निकाला, जबकि पांच लापता हैं. अभी उनकी तलाश की जा रही है. हादसे में अभी तक 13 यात्रियों की मौत हुई है.
नाव पर सवार लोगों को दूसरे जहाज पर जाते देखा जा सकता है. घटना बुधवार शाम 5:15 बजे की है. जेओसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एलीफेंटा के रास्ते में नीलकमल फेरी बोट उरण, करंजा के पास कथित तौर पर पलट गई है.
शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि नाव में लगभग 80 से अधिक यात्री सवार थे. घटनास्थल पर बचाव एवं राहत कार्य जारी है और 108 एंबुलेंस और मरीन पुलिस मौके पर मौजूद है. जानकारी के अनुसार अधिकांश यात्रियों को बचा लिया गया है और एक को मृत घोषित कर दिया गया है. जबकि पांच लोग अभी भी लापता हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी ट्वीट कर घटना की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, ‘हमें नीलकमल नाव के दुर्घटनाग्रस्त होने की रिपोर्ट मिली है, जो एलीफेंटा की ओर जा रही थी. नौसेना, तटरक्षक बल, बंदरगाह और पुलिस टीमों की नौकाओं को सहायता के लिए तुरंत भेज दिया गया है.’