मुंबई एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया है. केरल के कोच्चि से मुंबई आ रहा एअर इंडिया का प्लेन लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया. भारी बारिश की वजह से हुए इस हादसे में प्लेन के तीनों टायर फट गए. राहत की बात ये रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं.  

जिस समय ये घटना हुई, उस समय मुंबई में भारी बारिश हो रही थी, जिससे लैंडिंग काफी चुनौतीपूर्ण रही और इसी वजह से एअर इंडिया की फ्लाइट AI2744 रनवे पर फिसल गई. इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

Air India ने इस घटना के बारे में बताया कि सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित उतार लिया गया है. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, ’21 जुलाई को कोच्चि से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले प्लेन AI2744 मुंबई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान रनवे पर फिसल गया. प्लेन सुरक्षित रूप से गेट तक पहुंच गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. प्लेन को आगे की जांच के लिए रोक लिया गया है.

छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) की ओर से भी इस घटना पर बयान जारी किया गया है. CSMIA ने कहा, ’21 जुलाई 2025 को सुबह 09:27 बजे कोच्चि से आ रहा एक विमान मुंबई एयरपोर्ट के रनवे पर उतरते समय फिसल गया. घटना के तुरंत बाद CSMIA की इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं. सभी यात्रियों और क्रू मेम्बर्स को तुरंत प्लेन से उतार लिया गया. वह सभी सुरक्षित हैं. मेन रनवे 09/27 को मामूली नुकसान की सूचना मिली है. संचालन की निरंतरता सुनिश्चित करने के लिए, सेकेंडरी रनवे 14/32 को सक्रिय कर दिया गया है. CSMIA में सुरक्षा हमेशा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रहती है.’