लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों में विपक्ष के हंगामे के बीच कार्यवाही जारी है. दोपहर 12 बजे जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सदस्यों ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी.

पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के सदस्य लोकसभा में हंगामा कर रहे हैं. विपक्ष के हंगामे पर आसन से जगदंबिका पाल ने सदन चलने देने का आग्रह करते हुए कहा कि सरकार हर बिंदु पर जवाब देना चाहती है. आप सदन चलने दें. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कोई भी विषय हो, सरकार हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार है. आसन से जगदंबिका पाल ने कहा कि आज बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी से अपील करूंगा कि संसदीय कार्य मंत्री ने कहा है, रक्षा मंत्री ने कहा है कि हम हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार हैं. फिर वहां रखिएगा अपनी बात, जिस पर भी आप चर्चा चाहते हैं. जगदंबिका पाल ने कहा कि देश की जनता देख रही है. देश की जनता ने सेना के पराक्रम को देखा है. हम सदन चलाना चाहते हैं. सरकार चर्चा चाहती है. आप सदन चलने नहीं देना चाहते हैं. हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित हो गई है.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विपक्ष के हंगामे पर कहा कि हम हर विषय पर चर्चा के लिए तैयार हैं. इससे पहले, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आज ढाई बजे बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी. उसमें निर्णय होगा. ऑल पार्टीमीटिंग में हर पार्टी के नेताओं ने कहा है कि चर्चा होनी चाहिए. ये ऐसे हंगामा करेंगे तो चर्चा कैसे होगी. मॉनसून सत्र के पहले दिन इस तरह हंगामा ठीक नहीं है.

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर आरोप लगाया कि हाउस में विपक्ष के लोगों को बोलने नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा, ‘मैं LOP हूं, मेरा हक है, लेकिन मुझे तो बोलने ही नहीं देते हैं. सरकार के लोग बोल सकते हैं. मुद्दा ये है कि अगर सरकार के लोग कुछ बोलें तो हमें भी जगह भी मिले, हम दो शब्द कहना चाहते थे, लेकिन विपक्ष को ये अनुमति नहीं है.’