विपक्ष ने राज्यसभा में भी अमेरिका से भारतीयों की वापसी का मुद्दा उठाया. राज्यसभा में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए आम आदमी पार्टी के सासद संजय सिंह और कांग्रेस की रेणुका चौधरी ने स्थगन प्रस्ताव के नोटिस दिए थे. टीएमसी सांसद सागरिका घोष और रीताब्रत बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के लंबित फंड के मुद्दे पर नोटिस दिया था. उपसभापति हरिवंश ने किसी भी नोटिस को मंजूरी नहीं दी. इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने हंगामा कर दिया. हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

अमेरिका से भारतीयों की वतन वापसी के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही भी दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसद इस मुद्दे पर चर्चा की मांग करते हुए वेल में आकर नारेबाजी करने लगे. स्पीकर ओम बिरला ने इसे विदेश नीति और दूसरे देश का मामला बताते हुए कहा कि उनकी अपनी नीतियां होती हैं. भारत सरकार ने आपकी चिंताओं का संज्ञान लिया है और इस मुद्दे पर गंभीर है. प्रश्नकाल बहुत महत्वपूर्ण समय होता है और आप इसे चलने दें. स्पीकर के आग्रह के बावजूद विपक्षी सदस्य वेल में नारेबाजी करते रहे. स्पीकर ने हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करने का ऐलान कर दिया.

संसद की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन का मुद्दा उठाया. विपक्षी सदस्यों ने अमेरिका से भारतीयों की वापसी का मुद्दा उठाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि ये विदेश नीति का मामला है. दूसरे देश से संबंधित मामला है. आपकी चिंता सरकार के ध्यान में है. प्रश्नकाल के बाद आप अपनी बात रख लीजिएगा.