जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ है. दोनों देशों का ये तनाव हर रोज बढ़ता जा रहा है. इस बीच भारत सरकार साफ कर चुका है कि वो पहलगाम हमले का बदला जरूर लेकर रहेगा. इसी कड़ी में 7 मई को देश भर के 244 जिलों में मॉक ड्रिल होने वाली है. 1971 के बाद यह पहली ऐसी ड्रिल है. पिछले दिनों पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक सेना के तीनों अध्यक्षों के साथ मुलाकात कर चुके हैं. यही कारण कि जम्मू-कश्मीर में भारी फोर्स की तैनाती की गई है. मॉक ड्रिल को लेकर एक लिस्ट सामने आई है. जिसमें देश भर के 244 जिलों के नाम शामिल हैं. इन जिलों आज से ही पूरी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं.

इस मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट रहेगा. इसका मतलब है कि हमले के समय सभी घरों, दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों की लाइटें बंद कर दी जाएंगी. इसके साथ ही तेज आवाज में सायरन भी बजाए जाएंगे. सायरन सुनते ही लोगों को सतर्क होकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचना होगा. हमले के दौरान नागरिकों को बचने की दी ट्रेनिंग जाएगी.

ड्रिल के दौरान किए जाने वाले उपायों में हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन और नागरिकों को किसी भी हमले की स्थिति में खुद को बचाने के लिए सुरक्षा पहलुओं पर प्रशिक्षण देना शामिल है.

कल होने वाले मॉक ड्रिल के लिए आज (6 मई) गृह मंत्रालय में बैठक जारी है. इसमें डीजी एनडीआरएफ, डीजी होम गार्ड, डीजी फायर पहुंचे. रेलवे और वायु सुरक्षा से जुड़े अधिकारी भी मौजूद हैं. श्रीनगर में मॉक ड्रिल के लिए SDRF ने तैयारियां शुरू की कर दी हैं.

राजस्थान के इन जिलों होगी मॉक ड्रिल

  1. कोटा
  2. रावत-भाटा
  3. अजमेर
  4. अलवर
  5. बाड़मेर
  6. भरतपुर
  7. बीकानेर
  8. बूंदी
  9. गंगानगर
  10. हनुमानगढ़
  11. जयपुर
  12. जैसलमेर
  13. जोधपुर
  14. उदयपुर
  15. सीकर
  16. नाल
  17. सूरतगढ़
  18. आबू रोड
  19. नसीराबाद (अजमेर)
  20. भिवरी
  21. फुलेरा (जयपुर)
  22. नागौर (मेड़ता रोड)
  23. जालोर
  24. बेवर (अजमेर)
  25. लालगढ़ (गंगानगर)

UP के 19 जिलों में तैयारी

  1. बुलन्दशहर (नरौरा)
  2. आगरा
  3. इलाहाबाद
  4. बरेली
  5. गाजियाबाद
  6. गोरखपुर
  7. झांसी
  8. कानपुर
  9. लखनऊ
  10. मथुरा
  11. मेरठ
  12. मुरादाबाद
  13. सहारनपुर
  14. वाराणसी
  15. बख्शी-का-तालाब
  16. मुगलसराय
  17. सरसावा
  18. बागपत
  19. मुजफ्फरनगर

पंजाब के इन जिलों पर रहेगी नजर

  1. अमृतसर
  2. भटिंडा
  3. फिरोजपुर
  4. गुरदासपुर
  5. होशियारपुर
  6. जालंधर
  7. लुधियाना
  8. पटियाला
  9. पठानकोट
  10. अजनामपुर
  11. बरनाला
  12. भाखड़ा-नांगल
  13. हलवारा
  14. कोठकापुर
  15. बटाला
  16. मोहाली (सासनगर)
  17. अबोहर
  18. फरीदपुर
  19. रोपड़
  20. संगरूर

उड़ीसा के 12 जिलों में

  1. तालचेर
  2. बालासोर
  3. कोरापुट
  4. भुवनेश्वर
  5. गोपालपुर
  6. हीराकुंड
  7. पारादीप
  8. राउरकेला
  9. भद्रक
  10. ढेंकनाल
  11. जगतसिंहपुर
  12. केंद्रपाड़ा
  13. भदरक
  14. डेनकनाल
  15. जगतसिंहपुर

बिहार

  1. बरौनी
  2. कटिहार
  3. पटना
  4. पुर्णिया
  5. बेगूसराय

असम

  1. बोमडीला
  2. डरांग
  3. गोलाघाट

अरुणाचल प्रदेश

  1. इटानगर
  2. तवांग
  3. हायूलिंग
  4. बोंगईगांव
  5. डिब्रुगढ़
  6. डुबरी
  7. गोलपारा
  8. जोरहट
  9. शिवसागर
  10. तिनसुकिया
  11. तेजपुर
  12. डिगबोई
  13. डिलियाजन
  14. गुवाहाटी
  15. रंगिया
  16. नामरुप
  17. नजिरा
  18. नॉर्थ लक्ष्मीपुर
  19. नुमालीगढ़