
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है. आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता चुनाव हार गए हैं. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हार गए हैं. मनीष सिसोदिया को भी जंगपुरा सीट से हार का सामना करना पड़ा है. रुझानों और चुनाव आयोग के आंकड़ों में बीजेपी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से 3186 वोटों से हार गए हैं. बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने उन्हें मात दी.
दिल्ली चुनाव में खराब प्रदर्शन के बीच आम आदमी पार्टी ने अंदर से दफ्तर लॉक कर दिया है. पार्टी के ऑफिस में एंट्री बंद कर दी गई है.