
भारत के विस्फोटक ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा है. दरअसल, उनके छोटे भाई विनोद सहवाग को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट की ओर से भगोड़ा करार दिए जाने के बाद सहवाग के भाई को चंडीगढ़ की मनीमाजरा थाना की पुलिस ने अरेस्ट किय है. विनोद सहवाग को चेक बाउंस मामले में अदालत में पेश नहीं होने के चलते भगोड़ा घोषित किया गया था.
वीरेंद्र सहवाग के भाई विनोद सहवाग के खिलाफ 7 करोड़ रुपए के चेक बाउंस का मामला अदालत में चल रहा है. उन्हें इसी मामले में कोर्ट में पेश होना था. मगर उनके पेश नहीं होने के चलते कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया. कोर्ट की तरफ से भगोड़ा बताते ही पुलिस ने विनोद सहवाग को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. अदालत में पेशी के बाद विनोद सहवाग को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. विनोद सहवाग के वकील ने जमानत याचिका लगाई है, जिस पर जल्द सुनवाई होगी.
वीरेंद्र सहवाग का छोटा भाई विनोद
विनोद सहवाग, भारत के दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के छोटे भाई बताए जाते हैं. वीरेंद्र सहवाग चार भाई-बहन हैं. दोनों बहनें उनसे बड़ी हैं. वहीं भाई विनोद उनसे छोटे हैं, जो कि अभी पुलिस की गिरफ्त में हैं.