
कल 20 मार्च को शाम 5 बजे होगा फिल्म का यूट्यूब प्रीमियर
मुरादाबाद। जिंदगी और रिश्तो के उलझे धागों को फिल्म के रूप में पिरोकर मुरादाबाद के नामचीन डायरेक्टर गौरव शर्मा, एक बार फिर अपने दर्शकों से रूबरू हैं। 20 मार्च को यूट्यूब पर रिलीज़ होने जा रही उनकी फिल्म सांझ, पारिवारिक रिश्तों को कुछ इस तरह दर्शकों के सामने रखती है, कि वह एकाएक मानवीय रिश्तों का मूल्यांकन करने को मजबूर हो जाते हैं। फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक पारिवारिक एवं मानवीय संवेदनाओं को फिल्म में कुछ इस तरह उकेरा गया है, कि दर्शकों की आँखें नम हो जाएंगी।

बता दें कि महानगर के युवा फिल्म डायरेक्टर गौरव शर्मा बहुमुखी प्रतिभा के धनी है। फिल्म से जुड़ी हर विधा में पारंगत गौरव शर्मा स्क्रिप्ट राइटिंग, निर्देशन से लेकर फिल्म प्रोडक्शन तक का कार्य खुद संभालते हैं। बीते वर्षों में गौरव शर्मा ने अपनी तमाम फिल्मों के जरिए एक अलग मुकाम बनाया है। थ्रिल, कॉमेडी एवं संवेदनशील विषय पर कई फिल्में बनाकर उन्होंने अपने दर्शकों को अंदर तक छुआ है। विषय पर पूर्ण अनुसंधान, गौरव की खासियत रही है। जबकि फिल्मांकन में कैमरे और प्रकाश का बेहतर संयोजन गौरव के निर्देशन को एक अलग ही स्तर प्रदान करता है। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म सांझ इसी सिलसिले की अगली कड़ी है। रोहित सेठी, अदिति अग्रवाल, नीरज श्रीवास्तव, शोभित भारद्वाज, डॉक्टर प्रदीप शर्मा व गौरांश गुप्ता अभिनीत इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फिल्म का यूट्यूब प्रीमियर 20 मार्च को शाम 5 बजे होगा।