
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की जिंदगी में खुशियों ने दस्तक दी है. दोनों दो से तीन हो गए हैं. कियारा ने बेटी को जन्म दिया है. दोनों पैरेंट्स बन चुके हैं. सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ियों में से एक है. फैंस दोनों को एक साथ काफी पसंद करते हैं. इसी साल फरवरी में दोनों ने अपने तमाम चाहने वालों के साथ ये जानकारी शेयर की थी कि दोनों माता-पिता बनने वाले हैं.
28 फरवरी को प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए कियारा ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें दोनों अपने हाथ में बच्चे के मोजे लिए हुए थे. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था, “हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा. जल्द ही आने वाला है.” अब वो दिन आ चुका है. भगवान ने दोनों को एक बेटी दी है.