
उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधायकों के लिए बुरी खबर है. अब उनके काफिले की सभी गाड़ियों को विधायक की गाड़ी की रुतबा हासिल नहीं होगा. यूपी में विधायक के काफिले में लगी सभी गाड़ियों पर विधानसभा पास की व्यवस्था खत्म होगी.
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने ने अप्रैल के आखिर तक पहले से जारी सभी विधानसभा पास निरस्त करने के लिए कहा है. अब रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RF आईडी) पास जारी होंगे. नए नियम के तहत एक विधायक को बस 2 पास दिए जाएंगे. इस फैसले के बाद आने वाले दिनों में विधायक और पूर्व विधायक के नाम पर जारी होने वाले अनगिनत पासों पर लगाम लग जाएगी.
बता दें यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान विधानसभा में स्पीकर सतीश महाना ने पांच मार्च 2025 को कहा था- विधायकों को वाहन के जो पास विधानसभा सचिवालय से निर्गत किए जाते हैं उनको फर्जी तरीके से मैप करके डुप्लीकेट पास बनाकर उनका दुरुपयोग हो रहा है .विधानसभा द्वारा वाहन का जो पास निर्गत किए जाते हैं वह अत्यंत महत्त्वपूर्ण है एवं उसका दुरुपयोग ना हो अथवा उसको कोई फर्जी पास ना बनाए इसकी जिम्मेवारी हम सब सदस्यों की भी है. जिसके माध्यम से यह पास निर्गत किए गए हैं इससे सुरक्षा के गंभीर प्रश्न उत्पन्न हो रहे हैं.
स्पीकर ने कहा था- कतिपय ऐसे मामले में शासन के गृह विभाग को जांच किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. अतः यह अपेक्षित है कि सभी सदस्यगण इस संबंध में सहयोग प्रदान करें एवं कतिपय आवश्यक कदम उठाएं.
स्पीकर ने कहा था- विधायकों को दो वाहन के पास विधानसभा सचिवालय से अनुमन्य है इसके अतिरिक्त जो पास निर्गत किए जाते हैं उनके बारे में विधानसभा सचिवालय को सख्त निर्देश दिए गए हैं उन पर रोक लगाई जाए. इस संबंध में सदस्यों से भी यह अपेक्षित है वाहन के दो पास के अतिरिक्त अन्य वाहन के प्रवेश पत्रों हेतु अनुरोध ना करें.