
आईपीएल 2025 के तीसरे दिन और सीजन के चौथे मुकाबले में दिल्ली और लखनऊ के बीच भिड़ंत होगी. आईपीएल के 18वें सीजन का चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विशाखापट्टनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में कई स्टार खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें रहने वाली हैं. खासकर लखनऊ सुपर जायंट्स के नए कप्तान ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स के लिए पहली बार खेल रहे केएल राहुल पर सबका ध्यान केंद्रित है.
राहुल पिछले सीजन लखनऊ और पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे. ऐसे में इस बार भी फैंस को नई टीम के साथ अपने पुराने खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत का इंतजार है. दिल्ली और लखनऊ के बीच होने वाला आईपीएल 2025 का चौथा मैच आज रात 7:30 बजे से शुरू होगा, जबकि मैच का टॉस 7:00 बजे होगा. दोनों टीमों में नीलामी के बाद काफी बदलाव हुए हैं. दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल और लखनऊ सुपर जायंट्स की ऋषभ पंत के हाथों में है.
आज दिल्ली और लखनऊ के बीच होने वाले आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले से पहले आइए जान लेते हैं कि इन दोनों टीमों के आईपीएल इतिहास में आमने-सामने के आंकड़े क्या कुछ कहते हैं. दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अब तक कुल 5 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें एलएसजी ने 3 मैच जीते हैं जबकि दिल्ली 2 मैच में चेन्नई को शिकस्त देने में सफल रही है.