राजधानी जयपुर के सीएम भजनलाल के विधानसभा क्षेत्र में वीर तेजाजी मंदिर की मूर्ति तोड़ने की घटना के बाद बवाल मचा गया है. हजारों लोगों सड़को पर नारेबाजी की और टायर जलाकर विरोध जताया. बता दें, शुक्रवार देर रात कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा मूर्ति खंडित किए जाने के विरोध में शनिवार सुबह सैकड़ों श्रद्धालु और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया.

विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सहित स्थानीय लोगों ने जयपुर-टोंक रोड पर जाम लगाया और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

बताते चले कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. जयपुर पुलिस ने कहा कि हम मंदिर में लगे CCTV फुटेज खंगाल रहे हैं और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा. धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है.