
बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी हो गया है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने रिजल्ट घोषित किया है. इस परीक्षा में कुल 15 लाख 58 हजार 77 छात्र शामिल हुए थे, जिसमें 12 लाख 79 हजार 294 परीक्षार्थी पास हुए हैं यानी पासिंग प्रतिशत 82.11% है.
छात्र अपना रिजल्ट बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट्स matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर देख सकते हैं. अगर बीएसईबी की वेबसाइट क्रैश हो जाए तो रिजल्ट मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर BIHAR10 space>ROLL NUMBER टाइप करके और उसे 56263 नंबर पर एसएमएस करके प्राप्त कर सकते हैं.
इस परीक्षा में समस्तीपुर की साक्षी, अंशु और रंजन तीनों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है. तीनों ने कुल 489 अंक हासिल किए हैं. बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में टॉप-10 में कुल 123 छात्र-छात्राएं हैं. इसमें 63 छात्र और 60 छात्राएं शामिल हैं.
इस परीक्षा में पुनीत कुमार सिंह, सचिन कुमार राम, प्रियांशु राज ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है. तीनों ने 488 अंक (97.60 प्रतिशत) हासिल किए हैं. इस परीक्षा में कुल 5 छात्रों ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है. इनके नाम मोहित कुमार, सूरज कुमार पांडे, खुशी कुमारी, प्रियांशु रंजन, रोहित कुमार हैं. तीनों से संयुक्त रूप से 487 अंक (97.40 प्रतिशत) हासिल किए हैं.
बिहार बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणाम में 4 लाख से ज्यादा छात्र फर्स्ट डिवीजन पास हुए हैं. बिहार बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बार 15 लाख 85 हजार से ज्यादा छात्र परीक्षा में बैठे थे. इनमें से 12 लाख 79 हजार 294 छात्र सफल रहे हैं. जिनका प्रतिशत 82.11 है. इनमें से प्रथम श्रेणी में 4 लाख 70 हजार 845 छात्र सफल हुए हैं, वहीं द्वितीय श्रेणी में 4 लाख 84 हजार 12 छात्र सफल हुए हैं. थर्ड श्रेणी में 3 लाख 7 हजार से ज्यादा छात्र सफल रहे हैं.