इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच नंबर-13 में आज (1 अप्रैल) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना पंजाब किंग्स (PBKS) से होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. इस मुकाबले में ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करेंगे. वहीं श्रेयस अय्यर के कंधों पर पंजाब किंग्स की बागडोर होगी.

यानी यह मुकाबला आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे (ऋषभ पंत) और दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी (श्रेयस अय्यर) के बीच है. ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में एलएसजी ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े. मौजूदा आईपीएल सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ एक विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि लखनऊ ने वापसी की और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को उसके घरेलू मैदान पर पांच विकेट से हराकर जीत का खाता खोला.

दूसरी ओर पंजाब किंग्स ने इस सीजन अपना इकलौता मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ खेला था, जिसमें उसे 11 रनों से जीत हासिल हुई. आज होने वाले मुकाबले में ऋषभ पंत पर सबकी निगाहें होंगी, जो शुरुआती दो मैच में बल्लेबाज के तौर पर नाकाम रहने के बाद अपनी मोटी कीमत को सही साबित करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे. पंत शुरुआती दो मैच में शून्य और 15 रन की पारियां ही खेल पाए. पहली बार पंत का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) के अपने पूर्व कोच रिकी पोंटिंग से होगा जो इस सत्र में पंजाब किंग्स में शामिल हुए हैं.

इकाना स्टेडियम की पिच गेंदबाजों… विशेषकर स्पिनरों और धीमी गति के गेंदबाजों के अनुकूल रहती है और दोनों टीम के स्पिनर मैच के नतीजे में अहम भूमिका निभा सकते हैं. इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों के कॉम्बिनेशन में बदलाव की संभावना नही है. दोनों ही टीमें उन्हीं खिलाड़ियों के जा सकती हैं, जो टीम के पिछले मुकाबले में उतरे थे.

लखनऊ Vs पंजाब H2H
कुल मैच: 4
लखनऊ जीता: 3
पंजाब जीता: 1