
संसद के दोनों सदनों से वक्फ बिल के पास होने और कानून बनने के बाद देश के अलग-अलग इलाकों से प्रोटेस्ट की खबरें सामने आ रही हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIPMPLB) ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा है कि घर की बत्ती बंद करें और वक्फ कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट करें. वहीं, बीजेपी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी मुस्लिमों के घर में रोशनी देंगे.
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की आलिया विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स वक्फ संशोधन के खिलाफ कैंपस में प्रोटेस्ट मार्च निकाल रहे हैं. विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स का प्रोटेस्ट सर्कस क्रॉसिंग तक रहा. यही वह स्थान है, जहां पिछले शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन हुआ था.
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इमामबाड़े के शिया समुदाय के लोगों ने वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन किया है. जुमे की नमाज के बाद शिया धर्म गुरु कल्बे जवाद की अगुवाई में विरोध प्रदर्शन हुआ. वहां पर मौजूद लोगों के हाथों में तख्ती नजर आई, जिसमें वक्फ संशोधन के खिलाफ स्लोगन्स लिखे हुए थे.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के कार्यकर्ताओं ने भी जुमे की नमाज के बाद वक्फ कानून के खिलाफ सड़को पर उतरकर विरोध जताया. इस दौरान AIMIM नेता वारिस पठान को और प्रोटेस्ट कर रहे कुछ लोगों को मुंबई पुलिस के द्वारा हिरासत में लिया गया. पुलिस का कहना है कि प्रोटेस्ट के लिए परमिशन नहीं लिया गया था. वारिस पठान अपने समर्थकों के साथ बायकुला की हिंदुस्तानी मस्जिद के पास प्रोटेस्ट कर रहे थे. इस दौरान वक्फ संशोधन के खिलाफ नारे भी लगाए गए. 15 से 20 मिनट तक प्रोटेस्ट चलने के बाद पुलिस ने करीब 50-60 लोगों को हिरासत में लिया है.
मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मौलाना फजलुर रहीम मुजद्दिदी ने कहा, “11 अप्रैल से 7 जुलाई 2025 तक ‘वक्फ बचाओ अभियान’ चलेगा. हम वक्फ कानून में मनमानी के खिलाफ हैं. ये लोग वक्फ को हड़पना चाहते हैं. हम शांति से अपना अभियान चलाएंगे.”
उन्होंने कहा कि बीजेपी पर दबाव बनाएंगे, जिससे ये कानून वापस लिया जा सके. 30 अप्रैल को रात 9 बजे आधे घंटे के लिए मुसलमान अपने घर और फैक्ट्री की बत्ती गुल कर दें और खामोश प्रदर्शन दर्ज करवाएं. दिल्ली के रामलीला मैदान में भी वक्फ बिल के खिलाफ कार्यक्रम होगा.
बीजेपी नेता मोहसिन रजा ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की योजना पर कहा, “AIMPLB कांग्रेस का टूलकिट है, मुसलमानों के घर की बत्ती गुल करने की बात कर रहा है. लेकिन मोदी जी मुसलमानों के घर में रोशनी देंगे. विपक्ष ने मुसलमानों को लूट लिया. विपक्ष और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बत्ती गुल हो गई है, वे इसलिए बौखला गए हैं.