
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक बार फिर से वक्फ कानून के खिलाफ शुक्रवार को हिंसा भड़क उठी. निमटीटा रेलवे स्टेशन पर कुछ प्रदर्शनकारियों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए ट्रेन पर पत्थर फेंके. हिंसा के कारण कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया और दो रद्द कर दी गई. रेलवे स्टेशन पर पथराव की वजह से सात से दस पुलिसकर्मी घायल हो गए. हिंसा और आगजनी के मद्देनजर मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज में बीएसएफ के जवान तैनात किए गए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने हिंसा को लेकर प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला है. लोगों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
हिंसा की वजह से धुलियानगंगा और निमटीटा रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा बाधित हो गई. भारतीय रेलवे ने जानकारी दी कि न्यू फरक्का-अजीमगंज रेल खंड पर रेलवे सेवा बाधित हो गई. लगभग 5000 प्रदर्शनकारी लोगों ने रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर लिया. ये प्रदर्शनकारी एलसी गेट नंबर 42 और 43 के पास बैठ गए. 53029 अजीमगंज-भागलपुर पैसेंजर और 53435 कटवा-अजीमगंज पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी गई. वहीं, पांच ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया. इनमें 13432 बालुरघाट-नबद्वीप धाम एक्सप्रेस, 15644 कामाख्या-पुरी एक्सप्रेस, 13141 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार तीस्ता तोर्सा एक्सप्रेस, 05640 कोलकाता-सिलचर स्पेशल और 13465 हावड़ा-मालदा टाउन इंटरसिटी शामिल हैं.
मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा को लेकर राज्यपाल डॉ. सी. वी. आनंद बोस ने कहा, ‘हमें पहले से जानकारी थी कि गड़बड़ी हो सकती है. इसलिए यह जानकारी पहली ही मुख्यमंत्री कार्यालय के साथ शेयर की थी. हम स्थिति पर लगातार नजर बनाए रखे हुए हैं. पुलिस को स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं. प्रदर्शन के नाम पर किसी के जिंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है’.
लोगों के सहायता के लिए एक हेल्पलाइन (033-22001641) के साथ-साथ एक 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. क्योंकि मुर्शिदाबाद अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के समीप है इसलिए राज्यपाल ने मामले में केंद्रीय गृहमंत्री से भी संपर्क किया है.
पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक्स पर पोस्ट कर बताया है कि सूती और समशेरगंज में हालात पर काबू पा लिया गया है. नेशनल हाईवे पर यातायात सामान्य हो चुका है. अफवाह फैलाने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उपद्रवी भीड़ को मौके से हटा दिया गया है.
बता दें कि वक्फ कानून के विरोध में शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान मुर्शिदाबाद में हिंसा हो गई. मुर्शिदाबाद में वक्फ के नए कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव किया. इससे पहले उन्होंने नेशनल हाईवे 34 को जाम कर दिया था. जब पुलिस ने उन्हें हटाना शुरू किया, तो पथराव होने लगा. इसके बाद पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी और लाठीचार्ज किया. दो दिन पहले भी पुलिस पर हमला हुआ था और दो गाड़ियों को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया था.