
झारखंड विधानसभा में चंपई सोरेन की सरकार फ्लोर टेस्ट जीतने में कामयाब हो गई है. चंपई सरकार के समर्थन में 47 वोट मिले हैं, जबकि विपक्ष को कुल 29 वोट मिले हैं.
हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री रहे बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज ये साबित हो गया है कि हमारे पास पूरा बहुमत था. हमारे साथ कोई खेला नहीं कर सकता है. बहुमत की सरकार थी, है और रहेगी. उन्होंने दावा किया है कि राष्ट्रपति शासन लगाने की सुनियोजित साजिश थी.