
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो चुकी है. परीक्षा में नकल या पेपर लीक जैसी घटनाएं न हों, इसको लेकर बोर्ड ने बहुत सख्त तैयारियां की हैं. बावजूद इसके नकलचियों और परीक्षा में हेरा-फेरी करने वाले लोगों के हौसले कम होते नहीं दिख रहे. UP बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में पहले ही दिन देवरिया में स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने चार मुन्ना भाई व सरगना को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया है. ये सभी लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिले के रहने वाले हैं.चार अभ्यर्थियों की जगह पर नकली आधार कार्ड के जरिये परीक्षा दे रहे थे.
देवरिया जिले में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा के पहले दिन फर्स्ट शिफ्ट में हिंदी की परीक्षा चल रही थी. इस दौरान मझौलीराज नगर पंचायत स्थित बलभद्र नारायण इंटर कॉलेज पर भी परीक्षा आयोजित कराई जा रही थी. परीक्षा के दौरान स्टेटिक मजिस्ट्रेट चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान जब वो अनीश कुमार के पास पहुंचे और एडमिट कार्ड व आधार कार्ड चेक करने लगे तो पाया गया कि आधार कार्ड पर नाम परीक्षार्थी का है और फोटो परीक्षा दे रहे डमी कैंडिडेट की है. चेकिंग टीम ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला कि इसके अन्य तीन साथी भी दूसरे की जगह इसी केंद्र पर परीक्षा दे रहे हैं, जबकि इनका मुख्य साथी परीक्षा केंद्र के बाहर खड़ा है. इसके बाद टीम ने सभी को पकड़ा और सलेमपुर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया. केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
रोशन लाल पुत्र विदेशी निवासी मुरार खेड़ा थाना सम्पूर्णानगर जनपद लखीमपुर खीरी, बालपचारी, संदीप कुमार पुत्र राम अवतार निवासी नानक पार कबीरगंज थाना हजारा जनपद पीलीभीत, अनीश कुमार पुत्र दिलीप निवासी मुरार खेड़ा थाना सम्पूर्णानगर जनपद लखीमपुर खीरी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया उसके बाद उनके मुखिया बबलू उर्फ दर्शन सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी गिरधरपुर कॉलोनी थाना सम्पूर्णानगर जनपद लखीमपुर खीरी को भी विद्यालय के पास से ही गिरफ्तार किया गया. सलेमपुर पुलिस थाना के एडिशनल एसपी दिपेंद्र नाथ चौधरी इस मामले की जांच कर रहे हैं.
इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन तरीके से आयोजित करवाने के लिए 5 स्तरीय एंटी चीटिंग प्लान बनाया गया है. नकलविहीन और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों में स्ट्रांगरूम की 24×7 ऑनलाइन निगरानी की व्यवस्था की गई है. 8265 परीक्षा केंद्रों के लगभग 1.35 लाख परीक्षा कक्षों और परिसर में 2.90 लाख से अधिक वॉयस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. लखनऊ में भी निगरानी के लिए एक कमांड एंड कंट्रोल रूम सेंटर स्थापित किया गया है. अधिकारियों की टीमों का गठन कर स्ट्रांग रूम का रात में निरीक्षण कराए जाने के भी आदेश दिए गए हैं. परीक्षाओं में नकल की शिकायत के लिए टोल फ्री नम्बर 18001805310 और 18001805312, व्हाट्सएप, ट्विटर और फेसबुक जैसे सूचना माध्यमों की भी व्यवस्था की गई है.
बता दें कि इस साल 10वीं और 12वीं के 55,25,308 स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. इन छात्रों के लिए पूरे राज्य में 8265 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 566 राजकीय विद्यालय, 3479 सवित्त और 4220 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं.