किसान आंदोलन में एक और अन्नदाता की जान चली गई है. दिल्ली चलो मार्च के बैनर तले किसानों के प्रदर्शन में होने वाली यह 5वीं मौत है. आंदोलन के 11वें दिन यानी शुक्रवार (23 फरवरी, 2024) को अंग्रेजी अखबार ‘टीओआई’ की रिपोर्ट में बताया गया कि खनौरी बॉर्डर पर हालिया मौत हुई. मृतक की पहचान 62 साल के दर्शन सिंह के रूप में हुई है. वह पंजाब के बठिंडा के अमरगढ़ गांव के रहने वाले थे. 13 फरवरी, 2024 से वह खनौरी बॉर्डर पर रह रहे थे. दर्शन सिंह के परिवार के पास 8 एकड़ की जमीन है और मौजूदा समय में उनकी फैमिली पर 8 लाख रुपए का कर्ज है. कुछ रोज पहले ही उन्होंने बेटे की शादी की थी. 

https://twitter.com/ANI/status/1760934476119417316

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने दर्शन सिंह की मौत के बारे में समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “वह खनौरी बॉर्डर पर थे. 62 साल के दर्शन सिंह की शहीदी दिल का दौरा पड़ने से हुई थी. पहले शहीद हुए तीन किसानों को जो मुआवजे की रकम दी गई, उन्हें भी वही दी जाए.”