
दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 219/7
भारतीय टीम ने एक समय 177 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद से ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव आठवें विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी कर चुके हैं. ध्रुव जुरेल 58 गेंद में दो चौके एक छक्के की मदद से 30 और कुलदीप यादव 72 गेंद में एक चौके के साथ 17 रन पर हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने सात विकेट पर 219 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया अब इंग्लैंड से 134 रन पीछे है. इंग्लैंड के लिए शोएब बशीर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने चार विकेट झटके. इसके अलावा टॉम हार्टले को दो सफलता मिलीं.
भारतीय टीम की ओर से पहली पारी में सबसे पहले आउट होने वाले बल्लेबाज कप्तान रोहित शर्मा रहे, जो महज 2 रनों पर विकेट के पीछे जेम्स एंडरसन की गेंद पर बेन फोक्स को कैच थमा बैठे. इसके बाद शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की. गिल जम चुके थे और लग रहा था वह बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन शोएब बशीर की एक गेंद को पढ़ नहीं पाए और उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट होना पड़ा. बशीर ने इसके बाद रजत पाटीदार और रवींद्र जडेजा को भी सस्ते में आउट कर दिया.
बशीर ने फिर यशस्वी जायसवाल को एक नीची रहती गेंद पर बोल्ड कर दिया, जो शतक के करीब पहुंच चुके थे. यशस्वी ने 117 गेंदों का सामना करते हुए 73 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और एक सिक्स शामिल रहा. यशस्वी के बाद सरफराज खान और रविंचंद्रन अश्विन भी चलते बने. दोनों खिलाड़ियों को टॉम हार्टले ने आउट किया. 177 रनों पर सातवां विकेट गिरने के बाद ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव ने नाबाद 42 रनों की साझेदारी करके भारत को संभाला है. इंग्लैंड की ओर से स्पिन गेंदबाजों शोएब बशीर और टॉम हार्टले ने मिलकर छह विकेट लिए हैं.
इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 353 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से जो रूट 122 रनों पर नॉट आउट लौटे. वहीं ओली रोबिन्सन ने 58 और बेन फोक्स ने 47 बनाए. इस मैच में रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, वहीं आकाश दीप को 3 सफलताएं मिली. मोहम्मद सिराज को 2 और अश्विन को एक विकेट मिले. इस मुकाबले में टॉस इंग्लैंड की टीम ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.